इलाहाबाद। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में यहां मजेदार फैमिली ड्रामा हुआ। होटल के रिसेप्शन पर ही एक महिला ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद जो ड्रामा शुरू हुआ तो चलता ही गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इससे पहले कि पुलिस आती, फैमिली, गर्लफ्रेंड समेत गायब हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस ड्रामे में एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी तीनों थे। ये आज का सुपर हिट शो था।
मामला इलाहाबाद बैंक के सामने स्थित एक निजी होटल का है। यहां एक शादीशुदा व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा। वो रिसेप्शन पर चेक इन कर ही रहा था तभी पीछे से उसकी पत्नी आ गई। पत्नी को देखकर शादीशुदा व्यक्ति हक्का-बक्का रह गया और बहाने बनाने लगा। उधर गर्लफ्रेंड भी सकते में आ गई।
पत्नि आते ही गर्लफ्रेंड पर पिल पड़ी। उसने गर्लफ्रेंड को सबके सामने जमकर धुना। पत्नि के हाथों पिटाई खाने के बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी। दोनों के बीच अब बातचीत का सिलसिला शुरू होने ही वाला था कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसकी भनक मिलते ही सभी लोग वहां से निकल लिए।