
कब हुई छेड़खानी
आइएएस अफसर की पत्नी का कहना है कि वह अपनी साथी के साथ लाइन में लगीं थीं। इस दौरान पुजारी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। विरोध करने पर उन्हें और उनकी सहेली को बुरा-भला भी कहा और आउट साइडर कहहकर चिल्लाने लगा। यही नहीं पुजारी ने गाली-गलौज भी की।
दूसरी महिला से भी बदतमीजी
परिणीता कुमार कुमारी ने कहा कि वैद्यनाथ मंदिर में एक अन्य महिला का भई पुजारियों ने उत्पीड़न किया। उसी लाइऩ से खींचकर अलग किया गया। लिहाजा मंदिर में सुरक्षा की उचित व्यवस्था होनी जरूरी है। ताकि महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा हो सके।