![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhS8eNpzuHSpk889d1lq-zkvBgIgh-vKOQOeLybxv5E5W0ceNbSHZ0QGLXRt5x167MerupRhXlKeW9sJoj3YChCaR0NpHQOORn6zGb_XH116iQCVSmMCrGEgh6gKCArdmSkHXRbu_ipsiE/s1600/55.png)
मिताली ने कहा, 'डब्ल्यूबीबीएल में मिले अनुभव से हमारी टीम की दो खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है। अगर अधिक से अधिक खिलाड़ी इस प्रकार की लीग में हिस्सा लेंगी, तो इससे उन्हें अच्छा अनुभव हासिल होगा। इससे टीम के खेल में भी काफी सुधार होगा। अगर आप मुझसे पूछें, तो यह समय महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरुआत का सबसे सही समय है।
भारतीय टीम को मिली हार के पीछे का कारण बताते हुए मिताली ने कहा, 'हर कोई घबराया हुआ था और शायद यही हमारी हार का कारण है। खिलाड़ी अधिक निराश हैं, क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। यह स्वाभाविक है, इसमें समय लगेगा। इन खिलाड़ियों ने भारत में महिला क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने के लिए नए आयाम तय किए हैं और इस पर सभी को गर्व होना चाहिए।