कोटखाई रेप कांड: आरोपी की हिरासत में हत्या, भीड़ ने थाना फूंका

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले के आरोपी एक नेपाली मजदूर की कल रात कोटखई थाना में हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि यह हत्या एक अन्य आरोपी ने की है। इस घटना के बाद कोटखई थाना के सभी कर्मचारियों लाइन हाजिर कर दिया गया है एवं हिरासत में मौत को लेकर न्यायिक जांच की सिफारिश की गयी है। दुष्कर्म की घटना पर जनाक्रोश की आशंका को लेकर कोटखाई में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या चार जुलाई को दुष्कर्म के बाद कर दी गयी थी। घटना से पहले पीड़िता ने दोनों आरोपियों में से एक आरोपी राजेन्द्र राजू से वाहन में लिफ्ट ली थी। पीड़िता का शव दो दिनों के बाद पास के हलील जंगल से बरामद किया गया। मामले के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ राजू की जेल में नेपाली व्यक्ति सूरज के साथ तीखी बहस हो गयी और हाथापाई हो गयी। इसे बाद राजू ने कथित तौर पर सूरज का सिर दीवार पर दे मारा और उसकी मौत हो गयी।दक्षिणी रेंज के आईजी जे एच जैदी ने बताया कि सूरज ने दुष्कर्म की घटना का पूरा वृतांत सुनाया था और मुख्य आरोपी के रूप में पिकअप चालक राजू का नाम लिया था। कोटखाई, शिमला और अन्य जगहों पर नाबालिग लड़की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध जारी है और पुलिस पहले से ही जांच में सुस्ती को लेकर आलोचना का सामना कर रही है।

बकाबू हुई भीड़, थाने में आग लगाई 
हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में स्कूली छात्रा से गैंगरेप व मर्डर मामले में एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे जिला शिमला में हालात बेकाबू हो गये हैं। शिमला से लेकर कोटखाई तक जगह-जगह हत्या के विरोध में धरने-प्रर्दशन हो रहे हैं। ठियोग, कोटखाई, ढली व फागू में लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं जिससे यातायात ठप होकर रह गया है। प्रर्दशन कर रहे लोग सरकार व पुलिस के खिलाफ नोरबाजी करने लगे। 

कोटखाई थाना के बाहर जब एसआईटी चीफ भजन देव नेगी पंहुचे तो उग्र भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये हवाई फायर किया तो मामला भड़क गया। आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया व थाने को आग लगा दी। पुलिस थाने में अभी भी पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिये बंद हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!