![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgYFMfa4Vk23PwoFK_gaUCmj55XzhWEWaTmVksfuf7YR5kIUJRsDa-xdr6zhQBL7Ju-1HhRpFkjcgqlgN077Hgb_xfpUkrEgivaNSx4BtGCD8ilIcwLqVEAMm_cB0Ttq0r4OqFb14aDJ4k/s1600/55.png)
कुछ महीनों पहले लेखक यासर उस्मान ने रेखा की जिंदगी पर 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी, नामक किताब लिखी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेखक ने इस किताब में इस बात का जिक्र किया है कि रेखा ने संजय दत्त से शादी रचाई थी और उनके नाम का सिंदूर लगाती हैं। जबकि इस किताब के राइटर यासर उस्मान का कहना है कि मैंने इस किताब में ऐसा कोई खुलासा नहीं किया बल्कि लोग मेरी बात का गलत मतलब निकाल रहे हैं। उस्मान ने इन खबरों को पूरी खारिज करते हुए कहा कि मैंने इस किताब में ऐसा कोई खुलासा नहीं किया कि रेखा अभिनेता संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं।
उस्मान ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरी किताब में ऐसा कुछ नहीं लिखा है, लोग किताब ढंग से नहीं पढ़ते हैं और फिर इस तरह की बातें करते हैं।, उन्होंने रेखा और संजय दत्त के बारे में कहा, 'रेखा और संजय दत्त दोनों फिल्म 'जमीन आसमान, में साथ काम कर रहे थे। उस दौरान दोनों के अफेयर की अफवाह फैली हुई थी। अफवाह के बाद खबरें आने लगी कि दोनों ने शादी भी कर ली है। बात इतनी बढ़ गई थी कि संजय दत्त को इसे सिरे से खारिज करना पड़ा था।
दरसअल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यासर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी, से इस बात का खुलासा हुआ है। इस किताब के मुताबिक 'जमीन आसमान, की शूटिंग के दौरान रेखा और संजय दत्त में प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली। लेकिन जैसे ही इस पता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को चला तो उन्होंने संजय की शादी रिचा से करा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात को लेकर अभी तक ना तो संजय दत्त और ना रेखा की और से कोई टिप्पणी की गई है। वैसे बता दें कि इस किताब में रेखा से जुड़े और भी कई बड़े खुलासे किए हैं।
इस किताब के मुताबिक, 'जब रेखा और विनोद कोलकाता में शादी करने के बाद मुंबई स्थित अपने घर लौटे थे तो रेखा की सास ने उनका चप्पलों से स्वागत किया था। दरसअल, विनोद की मां और रेखा की सास कमला इस शादी से खुश नहीं थीं और उन्होंने गुस्से में रेखा को मारने के लिए चप्पल भी निकाल दी थी।