
श्री शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश ओर देश का हर गांव समृद्धशाली बना है। पिछडो गांव गरीब के कल्याण का एजेण्डे को पूरा करने में भाजपा का एक एक कार्यकर्त्ता प्राण प्रण से लगा है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गांव गरीब के घर घर तक चूल्हा पहुँचाया सुकन्या योजना से बेटियो को भविष्य सुरक्षित किया किसान बंधुओ को किसान बीमा का लाभ पहुँचाने वाली केंद्र सरकार के साथ प्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गाँवो में शहर जैसे विकास के मानक तय किए है।
उनका मानना है कि जो विकास, जैसा विकास शहरो में होगा उसी तरह का विकास प्रदेश के गाँवो में भी होना चाहिए , इस और उन्होंने अनेक योजनाओ का श्रजन किया। गांव गांव नलजल योजना , खेत सड़क योजना , गाँवो में सड़को का जाल बिछाने उनके संधारण के लिए पर्यापत बजट का प्रावधान यह सरकार की प्रगतिवादी सोच को स्पष्ट करता है।