
पैनिक मोड आपके ऐंड्रॉयड फोन के बैकग्राउंड में काम करेगा और किसी उलझाने वाले ऐप में फंस जाने पर आपको वापस होम स्क्रीन तक निकाल कर लाएगा। किसी ऐप में फंस जाने पर आपको बार-बार बिना रुके बैक बटन प्रेस करना होगा। ऐंड्रॉयड इसे पैनिक सिचुएशन समझकर ऐप को ओवरराइड करेगा और आपको वापस होम स्क्रीन पर ले आएगा जहां से आप उस ऐप को अनइन्स्टॉल कर पाएंगे।
गूगल ने इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन XDA ने इसे ऐंड्ऱॉयड के सोर्स कोड में ढूंढ निकाला। हालांकि, यह फीचर सिर्फ ऐंड्रॉयड नूगा 7.1 में ही है और कम्पनी इसे आने वाले ऐंड्रॉयड वर्जनों में डिफॉल्ट फीचर बना सकती है।