सागर। अटल अतिथि शिक्षक संघ की मीटिंग में मुख्य अतिथि संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आषीष जैन थे। बैठक को संबोधित करते हुये जैन ने कहा कि नये सत्र में अतिथि शिक्षको के भर्ती के आदेश जल्द ही जारी होगे, जिसमें विगत सत्र में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षको को ही प्राथमिकता मिलेगी। श्री जैन ने कहा कि संविदा शिक्षको की भर्ती हो जाने से प्रदेश के लगभग 80 हजार अतिथि शिक्षक पूर्णतः बेरोजगार हो जायेगे एवं उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने व रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा।
संकट की इस घड़ी में अटल अतिथि शिक्षक संघ, अतिथि शिक्षको के हित व सम्मान के लिए संपूर्ण मप्र मे आर पार की लड़ाई के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होने कहा कि विद्यालयों में रिक्त पदो पर कार्यरत अनुभवी अतिथि शिक्षको को आगामी भर्ती के पहले संविदा शिक्षक बनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोहर मॉझी, दमोह लोकसभा अध्यक्ष विनय जेन , सागर लोकसभा अध्यक्ष अनिल शास्त्री, बीना विधानसभा प्रभारी प्रवीण पाठक, रहली विधानसभा प्रभारी रंजीत षर्मा, देवरी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चंद्रषेखर रजक, अनिल रेजा, बंडा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कल्याण सिह मगरधा, सुरखी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भगवान सिह ,संजय श्रीवास्तव, गजराज अहिरवार, दीपेष श्रीवास्तव,मनोहर राजपूत सहित अनेक अतिथि शिक्षक मौजूद थे।