भोपाल। मप्र शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने अधिकारियों की तबादला सूची देर रात जारी कर दी। इसमें 16 कार्यपालन यंत्री एवं 2 अधीक्षंण यंत्री शामिल किए गए हैं। इसके अलावा एसएच गौड़ को प्रतिनियुक्ति से वापस बुला लिया गया है जबकि दिलीप जैन एवं पंकज विजयवर्गीय को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। पढ़िए पूरी लिस्ट:
कार्यपालन यंत्री
एके योगी बुरहानपुर से खंडवा
एमसी अहिरवार भोपाल से सागर
एसएल तिड़गाम मंडला से छिंदवाड़ा
श्यामलाल धुर्वे सिंगरौली से मंडला
पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
एनके श्रीवास्तव छिंदवाड़ा से जबलपुर
मनोज श्रीवास्तव राजगढ़ से नर्मदा परियोजना खंड 1 भोपाल
खुशीराम गोयल श्योपुर से मुरैना
डीआर चोरे हरदा से नरसिंहपुर
शरद कुमार सिंह जबलपुर से रीवा
धर्मेन्द्र वर्मा मउगंज से उज्जैन
आरके श्रीवास्तव संधारण खंड नगरपालिका उज्जैन से आगर मालवा
आरएन करैया कार्यालय प्रमुख अभियंता भोपाल से मुख्य अभियंता ग्वालियर
दिलीप कुमार जैन मुख्य तकनीकी परीक्षक भोपाल से मप्र जल निगम में प्रतिनियुक्ति
पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम मप्र का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
अरुण श्रीवास्तव सिवनी से बालाघाट
विनोद कुमार तिवारी बालाघाट से सिवनी
एसआर कुलस्ते खंडवा से हरदा
आलोक जैन विदिशा से भोपाल
पंकज विजयवर्गीय बैतूल से मप्र जल निगम में प्रतिनियुक्ति
अधीक्षण यंत्री
डीएल सूर्यवंशी शहडोल से खरगौन
एनएन मालवीय जबलपुर से इंदौर
श्री एसएच गौड़ मुख्य अभियंता नगरनिगम जबलपुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से पीएचई जबलपुर में वापस।