
एक दिवस में लर्निंक लायसेंस जारी करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि एक अगस्त, 2017 से सभी परिवहन कार्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि आवेदक द्वारा आवदेन दिये जाने की दिनांक को ही लर्निंग लायसेंस देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये। इस संबंध में श्री सिंह ने प्रमुख सचिव, परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
राजकीय परिसम्पत्तियों के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन
भोपाल। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में राज्य के बाहर स्थित राजकीय परिसम्पत्तियों के प्रशासन, प्रबंधन, संरक्षण, निपटारे, रख-रखाव, अवैध कब्जे/अतिक्रमण से मुक्त करने तथा अन्य सुसंगत नीतिगत निर्णय के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा समिति के सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव, लोक निर्माण इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।