भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। आगामी 11 अगस्त को इन चुनावों के लिए मतदान किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह द्वारा जारी सूची में अध्यक्ष पद के लिए दमुआ में कमल चौकीकर, जुन्नारदेव शिखा जैन, पांढुर्ना राजू रेवतकर, सौंसर संजय राठी और हर्रई में मोनिका शंभूदयाल साहू उम्मीदवार होंगी।
जिला शहडोल के बुढ़ार से कैलाश विशनानी एवं जयसिंह नगर से अशोक पांडे,
जिला डिंडोरी से पंकज टेकाम एवं शाहपुरा से कमल अग्रवाल,
जिला मंडला के बम्हनीबंजर से सुशीला चैौरसिया एवं बिछिया से विजेंद्र काकोड़िया,
पढ़ते रहिए भोपालसमाचार.कॉम मप्र का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
जिला बालाघाट के बैहर से सुरेन्द्र मरकाम, जिला सिवनी के लखनादौन से आशीष गोलानी,
जिला छिंदवाड़ा के हरई से मोनिका शंभुदयाल साहू,
जिला बैतूल के आठनेर से सूरज राठौर एवं चिचोली से संतोष मालवीय,
जिला खरगौन के भीकनगांव से दीपक ठाकुर एवं मंडलेश्वर से मनीषा मनोज शर्मा,
जिला अलीराजपुर के भाबरा से निर्मला डाबर एवं जोबट से रमीला दीपक चौहान,
पढ़ते रहिए भोपालसमाचार.कॉम मप्र का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
जिला झाबुआ के रानापुर से सुनीता अजनार, पेटलावद से मनोहर भटेवरा एवं थांदला से बंटी डामोर तथा
रतलाम जिले के सैलाना से क्रांति जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी प्रकार नगरपालिका परिषदों के लिए
शहडोल से उर्मिला कटारे,
अनूपपुर के बिजूरी से पुरुषोत्तम सिंह एवं कोतमा से मोहनी धमेंद्र वर्मा,
मंडला के नैनपुर से नरेश चन्द्रोल,
छिंदवाड़ा जिले के दमुआ से कमल चौकीकर, जुन्नारदेव (जामई) से शिखा जैन, सौंसर से संजय राठी एवं पार्ढुना से राजू रेवतकर,
पढ़ते रहिए भोपालसमाचार.कॉम मप्र का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
बैतूल के सारणी से आरती झरवड़े,
अलीराजपुर से भादू पचाया एवं
झाबुआ से बसंती बारिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है।