
कोहली के हेयर डिजाइनर से पंड्या ने बदलवाया अपना लुक
हार्दिक पंड्या ने उसी मशहूर हेयर डिजाइनर आलिम हाकिम से अपने हेयर को नया लुक दिया, जिसने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हेयर को भी डिजाइन किया था। हेयर डिजाइनर आलिम हाकिम ने इंग्लैंड दौरा से पहले विराट कोहली को भी नये लुक में लाया था। इसके अलावा हाकिम ने बॉलीवुड के स्टार सिंगर सोनू निगम के भी हेयर को नया लूक दिया था।
फैन्स को पसंद आया हार्दिक पंड्या का नया लुक
हार्दिक पंड्या के बदले लुक को उनके समर्थकों ने पसंद किया है। फैन्स तरह-तरह के मैसेज कर रहे हैं। हालांकि कुछ फैन्स को उनका नया हेयर स्टाइल पसंद नहीं आया है। कुछ फैन्स नये लुक का मजाक भी बनाया है और उन्हें पुराने लुक में लौटने की सलाह दे डाली।