![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKM7Nw0nk41mcTJGUQVJ83WV3WGp90_hNqjT98K66X7pcQqui1Keh6UrBilDLR5K43lrq1k7qomLgQm3QVKUdqhFQLI1YlnzPr9ZWsx-xdKazRsauRz2H-oAGuPgj0NZ35pJ1P-DojUkE/s1600/55.png)
मामला गुडगांव के सेक्टर 46 का है। शेयर ब्रोकर गौरव ने 24 मई को पेटीएम एप से डेल का एक लैपटॉप खरीदा। 29 मई को लैपटॉप घर पर डिलीवर कर दिया गया। जिसकी एवज में 48 हजार 999 रुपये का भुगतान पहले ही ऑनलाइन कर दिया गया था लेकिन जब गौरव ने लैपटॉप खोला तो दो दिन तक उसकी विंडो एक्टिव नहीं हुई। तंग आकर उसने पेटीएम के कस्टमर केयर पर शिकायत की, जहां उसे डेल कंपनी में शिकायत करने की सलाह दी गई।
इसके बाद जब गौरव ने डेल कंपनी में फोन किया तो उन्होंने लैपटॉप की डीटेल मांगी। डिटेल्स चेक करने के बाद कंपनी ने बताया कि यह लैपटॉप चोरी का है, इसलिए काम नहीं कर रहा है। इस बारे में कंपनी की तरफ से गौरव को एक मेल भी आया। इस बात से गुस्साए पीड़ित ने लगातार पेटीएम कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की। काफी मुश्किलों के बाद उसे लैपटॉप बदलने का आश्वासन दिया गया, लेकिन ऐसा किया नहीं गया।
अपने आप को ठगी का शिकार पाकर पीड़ित ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित के मुताबिक, लैपटॉप ऑर्डर करते समय उसे बताया गया था कि लैपटॉप एक साल की गांरटी में है। पुलिस ने गौरव की शिकायत पर पेटीएम कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
about paytm
Paytm is India’s largest mobile commerce platform. Paytm started by offering mobile recharge and utility bill payments and today it offers a full marketplace to consumers on its mobile apps. Paytm is the consumer brand of India’s leading mobile internet company One97 Communications. One97 investors include Ant Financial (AliPay), SAIF Partners, Sapphire Venture and Silicon Valley Bank.