पेट्रोल भरवा लीजिए, हड़ताल पर जाने वाले हैं पंप संचालक

INDORE: Petrol Pump 12 जुलाई को बंद रहेंगे। Nationwide agitation के आव्हान के तहत सोमवार को जिले के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है। एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 5 जुलाई को तेल कंपनियों से माल भी नहीं खरीदा जाएगा।

पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह वासु के मुताबिक Diesel-petrol में प्रतिदिन होने वाले भाव परिवर्तन की नीति बदलने, कमीशन में बढ़ोतरी के साथ ही Automation penalty clause में बदलाव की मांग पर पंप डीलर्स ने देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

इसके तहत पांच जुलाई को नो परचेज डे होगा। इसमें कंपनी से कोई माल नहीं लिया जाएगा। इसके चलते अगले दिन पंपों पर ईंधन की किल्लत हो सकती है। 12 जुलाई को पंप पूरी तरह बंद रहेंगे न कंपनियों से माल खरीदा जाएगा न ग्राहकों को बेचा जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!