![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjqmSYUL76sNxyoDhbrO5NCWZqdDYugDRYm09eOF4nj4YNjAnxC9f3uMwo64AO6iYMVN9wcOeKynhZ8iMb6bz58LRi-oQNgRJTtjEH0_Ak9zZYhGWc2F4wHAB7jcYaxw4YoRYmzuLX6df9N/s1600/1.png)
जडेजा अपने इस ऐप के जरिए मैदान से बाहर अपने निजी जीवन से जुड़े हर बात फैंस के साथ शेयर करेंगे. जडेजा ने खुद ट्विटर के जरिए अपने फैंस से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है. जडेजा ने कहा, ”मैं अपने इस ऐप को लेकर काफी उत्साहित हूं. इस ऐप के जरिए आपसे मैं सीधे जुड़ पाउंगा और मेरे बारे में आप और अधिक जान पाएंगे.”
आपको बता दें कि जडेजा भारतीय टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अपनी खुद की ऐप है. इतना ही नहीं जडेजा टीम इंडिया के स्टायलिस्ट प्लेयर्स में से एक हैं और वे अपने यूनिक स्टाइल्स के लिए जाने जाते हैं ऐसे में इस ऐप के माध्यम से फैंस जडेजा के हर अपडेट स्टाइल से अवगत रहेंगे.
Ravindra Jadeja Official App डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Ravindra Jadeja Official App डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें