
रिश्वतखोरी पटवारी के खिलाफ चालान पेश
इंदौर। सीमांकन, नामांतरण और पावती बनाने के नाम पर 7 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाली पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त ने मंगलवार को चालान पेश कर दिया। आरोपी महिला पटवारी का नाम मंशा गायकवाड़ है। वह पटवारी हल्का नंबर 84 की पटवारी थी। ग्राम माचल उसके अंतर्गत आता था।
फरियादी गिरधारीलाल चौहान निवासी माचल ने 15 जून 2016 को लोकायुक्त में शिकायत की थी कि पटवारी उसकी कृषि भूमि के सीमांकन, नामांतरण और पावती बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रही है। लोकायुक्त की टीम ने 16 जून को कार्रवाई करते हुए पटवारी गायकवाड़ को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त के विशेष लोक अभियोजक अशोक सोनी ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया। कोर्ट अब इस मामले में 17 अगस्त को सुनवाई करेगी।