
अभी तक 10,000 रुपए का NEFT करने पर 2 रुपए चार्ज लगता था। उसपर अब 1 रुपया लगेगा। 10,000 से 1 लाख के ऊपर चार्ज 4 रुपए के स्थान पर 2 रुपए लगेगा। वहीं RTGS पर 2 लाख से 5 लाख रुपए के ट्रांसफर पर 20 रुपए के स्थान पर अब 5 रुपए लगेंगे। इसके अलावा बैंक ने IMPS करने पर 1,000 रुपए पर लगने वाला चार्ज भी खत्म कर दिया है।
SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश कुमार ने कहा, 'डिजिटाइजेशन और ऑपरेशन्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी योजना है। हमारी योजना के साथ भारत सरकार के देश को डिजिटल इकॉनमी बनाने के प्रयास की ओर हमने RTGS और NEFT के चार्ज कम करके एक और कदम बढ़ा लिया है।'