
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले डीएसपी पन्ना लाल अवस्थी ने फेसबुक पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। तबादले के बाद मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट की। उन्होंने कहा कि राजनीति में न आने का एक नुकसान यह है कि अयोग्य लोग आप पर शासन करते हैं।
अवस्थी को सीआईडी में डीएसपी बनाया है। वहीं अवस्थी की जगह भांडेर के एसडीओपी आलोक शर्मा को चित्रकूट एसडीओपी बनाया गया है। अवस्थी ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर लिखा था कि मौका मिला तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने बाद में यह पोस्ट हटा ली।