
इसका सीधा मतलब एक रिमोट कंट्रोल से टीवी, म्यूजिक सिस्टम के अलावा वो सभी डिवाइस कंट्रोल की जा सकती हैं जिनके लिए अलग-अलग रिमोट की जरूरत पड़ती है। इस पोस्ट में हम आपको टीवी को कंट्रोल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
इसके लिए यूजर्स के पास एंड्रायड या स्मार्ट टीवी होना चाहिए। यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से Android TV Remote Control एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी है।
वाई-फाई नेटवर्क में एप को कैसे करें सेट करें?
1- टीवी और फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करें।
2- इसके बाद फोन में Android TV Remote Control एप को ओपन करें।
3- इसके बाद टीवी का नाम सेलेक्ट करें।
4- जैसे ही आप फोन में टीवी का नाम सेलेक्ट करेंगे आपके टीवी में एक पिन आएगा। इसे फोन में एंटर करें।
5- अब pair पर क्लिक करें। ऐसा करने से फोन टीवी से कनेक्ट हो जाएगा।
ब्लूटूथ की मदद से कैसे करें कनेक्ट?
1. अगर आपके पास वाई-फाई कनेक्शन नहीं है तो आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. फोन का ब्लूटूथ ऑन कर एप को ओपन करें।
3. अगर आपको फोन में वाई-फाई का एरर दिखाई देग तो कुछ देर इंतजार करें।
4. इसके बाद फोन में टीवी का नाम दिखाई देगा। इसे क्लिक करें।
5. अब फोन में एक ब्लूटूथ नोटिफिकेशन आएगा जो Pair करने के लिए कहेगा। Pair ऑप्शन को चुनें। ऐसे आपका टीवी फोन से कनेक्ट हो जाएगा।
मोबाइल APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें