![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjo1PTxbJzWWRry0ujnmKUheMezkqCwr2V5KwNyEGGFqtJsyfv9OblLaspyfIVTZTO4t9Zbs45NSC7jiUzMntNJ4jTJGgDwoMiKi5NQjeiAoy6VEiQVI6x5ol84yD-UiH4Z9tBDEXd_LCQ/s1600/55.png)
राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि सरकार से उनकी लड़ाई जारी रहेगी और अब राजधानी में क्रमिक धरना शुरू होगा। उसके बाद सोलह अगस्त से जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 5 सितम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ा प्रदर्शन होगा।
अध्यापकों की मांग है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी उसी दिन से सांतवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, जिस दिन से अन्य विभागों के कर्मचारियों को दिया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षकों के लिए स्थानांतरण पॉलिसी बंधन रहित बनाई जाए और अनुकंपा नियुक्तियां शुरू की जाएं साथ ही छठवें वेतनमान का विसंगतिरहित गणना पत्रक जारी किया जाए। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि सरकार से उनकी ये लड़ाई इस बार आर पार की होगी और जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी अध्यापकों का आंदोलन जारी रहेगा।