
हाल ही में फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशनल इवेंट पर जब अक्षय से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरे मामले पर विस्तार से अपनी बात रखी। अक्षय का कहना था कि उन्होंने वो झंडा सीधा ही पकड़ा था।जब वो झंडे को खोल रहे थे तो वो उल्टा रहा होगा और इसी दौरान किसी ने फोटो खींच ली। उनका कहना था कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। फिर भी अगर उनकी हरकत से किसी को बुरा लगा, तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं। अक्षय कुमार एक देशभक्त एक्टर माने जाते हैं। कई मौकों पर उन्होंने सेना और देश के प्रति अपने सम्मान का इजहार किया है।
जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं ला सकी और बहुत उदास थी। तो ऐसे में अक्षय को ये नया खयाल आया कि क्यों ना भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई जाए और दूसरे देशों के साथ खेला जाए। जैसा कि टेनिस में होता है। एक टीम में 6 पुरुष और 5 या 6 महिला खिलाड़ी हों और इसी तरह की टीम से वे खेले। अगर.ये सेट अप लागू हो गया, तो क्रिकेट का रोमांच बढ़ सकता है। अक्षय ने बताया कि ऐसा खयाल उन्हें अपने फोन पर विम्बल्डन मैच देखते हुए आया। इसे मिक्स क्रिकेट कहा जा सकता है।