
टीकमगढ़ के बिलगाय गांव के पंचायत सचिव राजेश जैन और उनके भाई कमलेश जैन के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त की 28 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार 28 जुलाई 17 को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान लोकायुक्त को जैन बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है। टीकमगढ के बिलगाय पंचायत सचिव राजेश जैन और उनके भाई कमलेश जैन के घर और प्रतिष्ठानों पर लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा।
अधिकारियों का कहना है कि पूरी संपत्ति करोड़ों रुपए की है। जिसकी अभी जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि अब तक की जांच में जैन के घर से प्लॉट, कृषि भूमि व मकान-दुकानों के दस्तावेज मिले हैं। वहीं दस से भी ज्यादा बैंकों में खाते होने की संभावना भी जताई जा रही है।