
दरअसल, शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में दोपहर 3 बजे से मतदाता जागरुकता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में बताया कि इस बार की थीम एक भी वोटर छूट न जाए रखी गई है। थीम में मुख्य रूप से 18 से 21 वर्ष के नए वोटरों का नाम जोड़ने की कवायद जारी है।
बैठक में सभी कॉलेज संचालकों से कहा कि वे कैंपस एंबेसडर बनाने के लिए एक छात्र और छात्रा का नाम दें। कॉलेजों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए। इस शिविर के संचालन की जिम्मेदारी एसडीएम की होगी। बैठक में जिपं सीईओ हरजिंदर सिंह, डिप्टी सीईओ देवेश मिश्रा सहित 70 से अधिक कॉलेजों के प्राचार्य भी मौजूद थे।