
गौरतलब है शुक्रवार शाम को पिंकी का वर्तमान पति दीपक चौहान (पेशे से ड्रायवर) जुलवानिया से लौटा था तो घर में धुआं उठ रहा था और दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से उसने दरवाजा तोड़ा। भीतर आग सुलग रही थी, जिसे बुझाने पर किचन में पिंकी और बेडरूम में विजय की लाश पड़ी थी।
बेटे को मौसी के घर छोड़ पिंकी के पास पहुंचा था विजय
विजय के भाई अजय ने पुलिस को बताया कि विजय शुक्रवार सुबह सांवरिया सेठ जाने का कह कर छोटे बेटे अनुज को लेकर निकला था। अनुज को एक कार में बैठा माैसी के घर भेज दिया था। इसके बाद वह पिंकी के घर पहुंच गया, क्योंकि उसका वर्तमान पति दीपक जुलवानिया गया हुआ था।
पिंकी की मां बोली, दीपक ने सब बर्बाद कर दिया
पिंकी की मां मुन्नीबाई ने कहा पिंकी की शादी विजय से हुई थी उनका वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था। दीपक ने बीच में आकर सब बर्बाद कर दिया। दीपक को विजय ने ही गाड़ी चलाना सिखाई। पता नहीं कैसे पिंकी दीपक के चक्कर में आ गई और सब खत्म हो गया। पिंकी के भाई कान्हा मुवेल ने बताया उस समय हमने पिंकी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।
दोनों की मौत दम घुटने से
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. गिरीराज भुर्रा ने बताया दोनों की मौत दम घुटने से संभावित लग रही है। महिला का गला दबाने से, जबकि पुरुष के शरीर में धुआं जाने से दम घुटा है।