
बता दें कि हरमनप्रीत कौर की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने वर्षाबाधित मुकाबले में निर्धारित 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके बाद गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 245 रन पर ऑलआउट करके भारत को वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष ने साथ ही ये भी जानकारी दी कि पिछले वर्ष की तुलना में उनकी एसोसिएशन को 10 करोड़ रुपए से अधिक का फायदा हुआ है। हालांकि, लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू नहीं होने की वजह से कुछ राशि का हिसाब अभी क्लियर नहीं हुआ है।
गांगुली ने वित्तीय समिति की बैठक के बाद कहा, 'हमें इस साल अच्छा फायदा हुआ है। हमें 10 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का फायदा हुआ है।' क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की वर्किंग समिति की बैठक 27 जुलाई को होगी।