दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में 10वीं पास उम्मीदवारों से कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए जल्दी आवेदन करें। ये आवेदन जूनियर इंजीनियर और पटवारी के पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
कुल पदों की संख्या 15044 है न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिये तथा मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। 12वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी।आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 है। वेतनमान - 9300-34800 रुपए + जीपी 4800
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें। संबंधित लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhi.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहां पर मिल जाएंगी.