मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2017 दोबारा होगी: शिवराज सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आदेश जारी किए हैं कि जितने भी अभ्यर्थी देरी या किसी अन्य कारण से मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2017 देने से चूक गए हैं उन्हे दोबारा अवसर दिया जाएगा। 19/20 सितम्बर को व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए नए प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। बता दें कि विभिन्न कारणों से हर रोज करीब 20 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। प्रतिदिन करीब 15000 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होती है परंतु 3000 के करीब अभ्यर्थी चूक जाते हैं। इसी तरह की खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com

एक अभ्यर्थी अजय कुमार दिनांक 23 अगस्त 2017 को 5 मिनिट लेट होने के कारण पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। अजय ने मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से अपनी व्यथा बताई। साथ ही यह निवेदन भी किया कि उसे व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अजय कुमार की व्यथा को समझा और तकनिकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिये कि अजय कुमार सहित इस तरह के अन्य उम्मीदवारों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाये। इसी तरह की खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तकनिकी शिक्षा विभाग ने अब यह सुनिश्चित किया है कि आगामी 19/20 सितम्बर को व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वे सभी पात्र उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जो विगत 19 से 23 अगस्त 2017 के बीच 5 दिन के दौरान आयोजित परीक्षा में किसी कारण से शामिल नहीं हो सके हैं। ऐसे समस्त‍ उम्मीदवारों के लिये नये परीक्षा प्रवेश-पत्र जारी किये जा रहे हैं। यह उम्मीदवार परीक्षा के 10 दिन पहले तक व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट से अपने नये परीक्षा प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!