
कार को गगन ही ड्राइव कर रहे थे। कहा जा रहा है कि ये हादसा कंटेनर से भिड़ने के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी इस वजह से दोनों की बॉडी कार में ही फंस गई, गैस कटर से कार काटी गई जिसके बाद दोनों की बॉडी बाहर निकाली गई।
दोनों ही एक्टर कलर्स चैनल के मशहूर धार्मिक शो महाकाली- अंत ही आरंभ है' है में अहम भूमिका निभाते थे। इनके साथ एक स्पॉट ब्वॉय की भी मौके पर ही मौत हो गई। गगन कांग शो में इंद्र की भूमिका निभाते थे वहीं अरिजीत लवानिया शो में नंदी की भूमिका में थे। दोनों की इस मौत से सीरियल की पूरी स्टारकास्ट सन्न है।गगन की मां की तबीयत खराब चल रही है, भगवान उन्हें इससे उबरने का हौसला दे।
शो में उनकी को-एक्टर निकिता शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है। 'अभी कुछ घंटे पहले हम साथ में शूट कर रहे थे और फिर ये खबर आ गई। 'पुलिस के मुताबिक कार क स्पीट 100kmph से भी ज्यादा थी। इतना ही नहीं दोनों की कार से बीयर के कैन और नमकीन के पैकेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि दोनों एक्टर्स ने शराब पी थी या नहीं।