भोपाल। रविवार को शहर के लाल परेड ग्राउंड पर वायुसेना में वाय ग्रुप के कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रदेश के 15 जिलों को युवा परीक्षा देने आए थे। आलम यह था की ग्राउंड के आसपास सुबह 4:00 बजे से ही युवक जमा होने लगे थे। मैदान में बैरिकेड्स लगाकर 3 ब्लॉक बनाए गए थे, दिन में तकरीबन 78 हजार युवा नजर आए। प्रक्रिया के दौरान बारिश भी हुई परंतु युवा डटे रहे। कई युवाओं को पुलिस ने लाठियां पीटकर भगा दिया।
सुबह से टोकन मिलने का सिलसिला शुरु हुआ। टोकन मिलने के बाद इन्हें हॉल में परीक्षा के लिए ले जाया गया। मैदान में जब भीड़ लगी थी तब दोपहर में अचानक हुई बारिश से सैकड़ों युवा भीग गए। इसके बावजूद भी लाइन में लगे हुए थे।
सतना, राजगढ़ समेत अन्य जिलों से आए युवाओं ने बताया कि टोकन मिलने में बहुत दिक्कत हुई। 6 घंटे तक लाइन में लगने के बाद भी ठोकर नहीं मिल सका। इस बीच युवाओं की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्की लाठियां भी भांजनी पड़ी। शाम तक भर्ती का सिलसिला जारी था।