शिवराज सरकार के खिलाफ लिपिक कर्मचारियों ने भरी हुंकार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्‍यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रान्‍तीय आव्हान पर किये जा रहे वेतन विसंगति दूर करने एवं ग्रेड-पे में संशोधन किये जाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के क्रम में आज समस्‍त लिपिकवर्ग कर्मचारियों ने समस्‍त तहसील स्‍तर एवं स्‍थानीय जिला कार्यालय के पास एकत्रित होकर धरना दिया एवं अपनी मांगों के संबंध में शासन को ज्ञापन दिया गया। ज्ञातव्‍य है कि लिपिक वर्ग अपनी वेतन की विसंगति को दूर करने के लिए कई वर्षो से संघर्षरत है लेकिन अभी तक अनसूनी होने के कारण पुन: आंदोलन करने के लिए बाध्‍य होना पड़ा। धरना कार्यक्रम के बाद दिनांक 11 सितम्‍बर को भोपाल में एक विशाल रैली का आयोजन किया जााएगा, जिसमें अपनी मांगो पर शासन का ध्‍यान आकर्षण करने के लिए 5 किमी लम्‍बा ज्ञापन सौपा जाएगा। 

आज आयोजित धरना कार्यक्रम में सभी स्‍थानीय कार्यालय जिनमें जिला कलेक्‍ट्रेट, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्‍याण विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला कोषालय, तहसील,  जनपद कार्यालय, कृषि विभाग, उपपंजीयक कार्यालय, महिला बाल  विकास, भू-अभिलेख, डीपीसी, योजना मण्‍डल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पशु चिकित्‍सा विभाग, आईटीआई, व्‍हीटीआई, जलसंसाधन विभाग, वनविभाग, पीएचई आदि विभागों के सैकड़ो लिपिकों ने उपस्थित होकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। 

आज के आंदोलन में लिपिक वर्ग के जिलाअध्‍यक्ष हुकुम सिंह कुशवाह, जिलासचिव हिम्‍मत सिंह सोनवार, संघ के संरक्षक गिरीश मिश्रा, महिला प्रकोष्‍ठ की जिला अध्‍यक्ष मीना यादव एवं सरोज शिवहरे, सरोज श्रीवास्‍तव, सुमन शर्मा, सुषमा नागार्च, कल्‍पना राघव, माया जाटव, विनीता राजोरिया , दुबेजी बाथम, एस.सी.सारस्‍वत, मुकुंद भार्गव, सुरेश सिंह जादौन, रमण शर्मा, मनोज भार्गव, लोकेश दुबे, के.एन.झा, सी.पी.दुबें, अनिल सक्‍सेना, एस.सी.ध्रुवे, सतेन्‍द्र चतुर्वेदी, सुरेन्‍द्र यादव, कमल कोली, शरीफ खॉ, अनिल गुप्‍ता, टी.आर.गौड, चन्‍द्रन सिंह गौड, रूपेश श्रीवास्‍तव, मधुरमिलन भार्गव, जे.पी.खरे, उमेश भटनागर, जुगलकिशोर कोड़े, दिलीप शर्मा, नवलसिंह चन्‍दौरिया, एम.एल.सिसौदिया, बसंत पवार, राजेन्‍द्र मिश्रा , जानकीलाल वर्मा, अपरवलसिंह , पद्यांश भार्गव, अनिल भार्गव, गिरीश कोली, प्रदीप श्रीवास्‍तव, महेन्‍द्र यादव, संतोष कोष्‍टा, नौशाद अली एवं समस्‍त लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!