चीन में मुसलमानों पर परिवार नियोजन की शर्तें लागू

बीजिंग। चीन अपने संवेदनशील प्रांत शिनजियांग में नई परिवार नियोजन नीति लेकर आया है, जिसमें अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगर को शामिल किया गया है। आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को अपनी खबर में यह जानकारी दी। चीन ने चार दशक पुरानी एक बच्चे की अपनी नीति में पिछले साल ढील देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के दंपतियों के लिए दो बच्चे पैदा करने की मंजूरी दे दी थी। एक बच्चे की नीति केवल बहुसंख्यक हान समुदाय तक सीमित थी, जो चीन की 1.3 अरब की जनसंख्या का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा है। मुस्लिमों और तिब्बितयों सहित सभी अल्पसंख्यक समुदायों को नीति के तहत नहीं लाया गया था।

लेकिन सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार शिनजियांग में 28 जुलाई से लागू की जा रही नयी नीति में अब मुस्लिम तथा दूसरे अल्पसंख्यक शामिल होंगे। प्रांत ने सभी जातीय समूहों के लिए समान परिवार नियोजन नीति लागू करना शुरू किया है। चीनी विश्लेषकों के अनुसार इस फैसले से देश में जातीय समानता को बढ़ावा मिलेगा।

शिनजियांग की परिवार नियोजन नीति से जुड़े एक संशोधित विनियम के अनुसार धार्मिक, जातीय अल्पसंख्यक उदार परिवार नियोजन नीति का अब और लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसमें कहा गया है कि 28 जुलाई से शहरी क्षेत्र में रहने वाले दंपतियों को दो बच्चे तथा ग्रामीण क्षेत्र के दंपतियों को तीन बच्चे पैदा करने की मंजूरी दी गयी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!