आरक्षण के खिलाफ लड़ रहे सपाक्स कर्मचारियों ने देश के लिए रक्तदान किया

भोपाल। आज़ादी की 70वीं वर्षगाँठ पर  दिनांक 15:08:2017 को 'सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था' (सपाक्स) द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट, भोपाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में संस्था पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अन्य जागरूक सम्मानीय नागरिक बन्धुओं के द्वारा रक्तदान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में 'सपाक्स युवा संगठन' के सक्रिय सदस्यों की महती भूमिका रही। 

'सपाक्स' संस्था न्याय के अपने संघर्ष के साथ साथ सामाजिक सरोकारों में सक्रियता से संलग्न रही है. विगत वर्ष प्रदेश में रीवा, सतना, शहडोल में बाढ़ राहत कार्य तथा कई जिलों में वृक्षारोपन जैसे कार्य संस्था द्वारा जागरूक नागरिकों के सहयोग से किये गये थे। 'रक्तदान' कार्यक्रम में कुल 47-यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। उन सभी दाताओ का संस्था आभार व्यक्त करती है जिन्होंने कार्यक्रम को अपने योगदान से सफल बनाया. ब्लड बैंक, हमिडिया अस्पताल के समस्त स्टाफ़ और डाक्टर्ज़ का विशेष आभार एवं उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करती है। 

संस्था सभी देश प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए सामाजिक सद्भाव, समरसता वृद्धि का वातावरण सदैव बनाए रखने का आह्वान करती है। 

रक्तदाताओ के नाम इस प्रकार हैं
श्री रजनीश सिंह, श्री राजेश शर्मा, श्री गोविंद सिंह रघुवंशी, श्री विश्वास, श्रीमती मॉनल सिंह, श्री संजय तारे, श्री राजेश प्रताप सिंह, श्रीआलोक अग्रवाल, श्री अक्षय श्रीवास्तव, डॉक्टर ए बनर्जी, श्री अमित जैन, श्री वेंकट तारे, श्री राकेश मुंशी, श्री आशीष भटनागर, श्री श्रीजा, श्री राजीव खरे, श्री बी एम सोनी, श्री योगेंद्र प्रजापति, श्री राकेश नायक, श्री विनोद धोते, श्री अनुराग जोशी, सुरेश कुमार त्रिवेदी, सलमान खान, वंदना सोनी पच्चीस, शिवम भार्गव, श्री विष्णु देव, श्री अनूप जैन, अनूप शुक्ला, पीयूष मेहता, रामदयाल, श्री राहुल दत्ता संदीप,  डॉक्टर नईम खान, यू एस गुप्ता, श्री प्रमोद, श्री वसीम खान, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री अभिषेक सोनी, श्री पिंटू, अजय तिवारी, श्री एस के श्रीवास्तव, श्री रोहित B, कुमारी श्रेया खरे, श्री तपन, श्री विजय पाल सिंह, श्री स्वप्निल, श्री अजय जेन, श्री अभिषेक तिवारी शामिल हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });