
मामला सिवनी के नेहरु रोड का है। जहां एक परिवार के घर रोटी में कान्हा की आकृति उभरने की बात कही जा रही है। हालांकि की कई इस घटना को सामान्य सी घटना मान कर अंधविश्वास से जोड़ कर देख रहे है और कई इसे कृष्ण का आशीर्वाद मान रहे रहे है। नेहरु रोड स्थित वीनस लॉज के संचालक दीपक सालुंखे के घर में लोगों को देखने मिला है।
रात लगभग आठ बजे ज्योति सालुंखे और उनकी बेटी रोटी बना रही थी। प्रियंका रोटी बेल रही थी और उनकी मां द्वारा बेली हुई रोटियों को पहले तवे और फिर गैस में सैंक रही थी। अचानक एक रोटी में सैंकते समय बीचों-बीच उन्हें एक विशेष आकृति दिखाई दी जो हूबहू बाल स्वरुप भगवान कृष्ण की प्रतिकृति प्रतीत हो रही थी।
रोटी पर उभरी घुटनों के बल बैठी कृष्ण की यह आकृति पहले उन्होंने अपने घर-परिवार और फिर पड़ोस के लोगों को दिखाया और फिर चर्चा पूरे शहर में अपने स्तर पर फैल गयी जिसे देखने के लिये लोग देर रात तक उनके निवास में पहुंचते रहे। कई लोगों ने इस आकृति को अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया है।