उत्तरप्रदेश में रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के धनकेसरा गांव में गुरुवार को उस समय हड़कम्प मच गया एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस इस मामले के छानबीन में जुटी है।धनकेसरा गांव के रहने वाले मृतक सुनील व उसकी पत्नी प्रीति के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया। मामला जब ज्यादा बढ़ गया तो सुनील ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया।
पत्नी का गला रेतने के बाद खुद को मारी गोली
बताया गया कि उसके बाद खुद कुएं में कूद गया और गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज़ सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर लोगों को मामले की जानकारी हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस मामले के जांच में जुटी
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पति पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था। पति ने पत्नी का गला रेतकर खुद भी आत्महत्या कर ली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।