
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, जुझारपुर हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य व संकुल प्रभारी द्वारका राजपूत को अतिथि शिक्षक बलवीर रावत की शिकायत पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।बलवीर रावत ने अपनी शिकायत में कहा था कि, पिछले साल सिलोरी के प्राइमरी स्कूल में उन्होंने अतिथि शिक्षक के रुप मे कार्य किया था। उसका मानदेय 29000 रुपए था, जिसे निकालने के एवज में प्राचार्य द्वारका राजपूत ने बलवीर से 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
बलवीर ने लोकायुक्त पुलिस को इस बारे में शिकायत कर दी। शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने गुरुवार दोपहर को प्राचार्य राजपूत को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।