राज्य अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन

मंडला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले में हुये आगमन पर राज्य अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने अपनी शिक्षा विभाग में संविलियन, 7वां वेतनमान सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। निवास में जिला शाखा अध्यक्ष डी के सिंगौर बबलिया संकुल अध्यक्ष के के चौहान की अगुवाई में ज्ञापन दिया। नैनपुर में कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा बिछिया में आसीत लोथ और मंशाराम झारिया की अगुवाई में ज्ञापन सौपा गया। 

सभी जगह मुख्यमंत्री ने कहा अभी तक सब कुछ मैंने ही दिया है और आगे भी मै ही दूंगा। मंडला मैं ब्लाक अध्यक्ष सुनील नामदेव और जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश सिंगौर ने भी  ज्ञापन सौपने की तैयार थे निवास में  डी. के. सिंगोर, के.के. चौहान, एस. बी. पवार, एम. सी. कुंजाम, ए. एस. सेंगर, निगमदास मोंगरे, इन्द्रभान मरावी, प्रकाश मरावी, विश्रामसिंह कुलस्ते, ओमकार परस्ते, बलीराम कुलस्ते नैनपुर में ब्रजेश तिवारी मोहिस खान नफीस आशीष तिवारी उमाशंकर तिवारी मुरारी झारिया दर्शन गिरी गोस्वामी सादिक खान शहजाद खान संतोष सोलंकी नफीश खान अर्जुन सिंह गजेन्द्र राकेशिया दीपक दहले दिलीप जैन एवं नंद किशोर कटारे के नेतृत्व मे भारी संख्या में अध्यापक साथी मौजूद रहे। 

बिछिया में चंद्रशेखर तिवारी, विश्वेशर पटेल, मनोज पटेल, संजय पटेल, आशीत लोथ,   मंशाराम झारिया आदि उपस्थित थे। मंडला में संजीव सोनी, ओमकार सिंह, रविन्द्र चौरसिया, भजन गवले, पतिराम, ब्रजेश दोंग्सरे, सनातन सैनी, संजीव दुबे, गौरव अग्रवाल,बसंत मरावी, अमर सिंह चंदेला आदि थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });