
सलमान का अपने भाइयों के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। अक्सर उनकी कोशिश रहती है कि वे अपनी फिल्म में अपने भाइयों को भी कास्ट कर सकें। ऐसा ही कुछ उन्होंने 'ट्यूबलाइट' में भी किया था। हालांकि खबर थी कि डायरेक्टर कबीर खान फिल्म में सोहेल खान को नहीं लेना चाहते थे लेकिन सलमान खान के कहने पर उनको फिल्म में लिया गया।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान के हिसाब से कारोबार नहीं कर सकी थी, और फिल्म फ्लॉप हो गई थी। सलमान खान ने इस फिल्म के वितरकों को आधा पैसा लौटा दिया है। इस तरह की दिलेरी बॉलीवुड में बहुत कम ही देखने को मिलती है। अब सलमान खान पर हिट फिल्म देने का प्रेशर है। उम्मीद है 'टाइगर जिंदा है' उनकी मन्नत पूरी करेगी।Emotionally dependent on Independence Day 🙂 pic.twitter.com/Vyx3cVu7Kt— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) 15 अगस्त 2017