
उन्होंने ये ट्विट अमित चौधरी नाम के एक यूजर के सवाल के जवाब में कहा। एक यूजर ने स्वराज कौशल से सवाल किया कि क्या आप मैरिटल रेप के कानून के खिलाफ हैं? इस सवाल के जवाब में स्वराज कौशल ने कहा कि लिखा कि मैरिटल रेप जैसी कोई चीज़ नहीं होती, हम अपने घरों को पुलिस थाने नहीं बना सकते। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने शादी के बाद पत्नी से जबरन संबंध बनाने को लेकर विवादित ट्विट किया था। उन्होंने अपने उस ट्विट में लिखा था कि अगर मैरिटल रेप कानून बन जाएगा तो घरों से ज्यादा पति जेल के अंदर नजर आएंगे।
सुषमा स्वराज के पति के इस ट्विट से लोग काफी नाराज हो गए। लोगों ने उनसे असहमति जताई और लिखा कि आपके ट्विट का क्या इसका मतलब ये है कि पत्नियां हमारी गुलाम हैं। कुछ लोगों ने तो उनकी योग्यता पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अगर आप जैसा पढ़ा लिखा इंसान इस तरह की बातें कहेगा तो आम लोगों से क्या उम्मीद करें।