![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgXQX_w0ybFPff3tMf2WICzr0M5X_LsJqbQx0pkwWIuE6fobR12xm-mjoX7JHDWjLoc9orpZfGL2GwaUEmZWQHj8TvH1tSzgMGociCUspgHaOhJC4hSuxT_R_IOnRpXnGoay6nzPde7rwY/s1600/55.png)
कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री पद को राजा और महाराजा का अधिकार समझकर काम करते थे लेकिन हमने मुख्यमंत्री की परिभाषा बदल दी है। मैं जनता का सेवक बनकर कार्य कर रहा हूं न किसी तरह के दंभ और अहंकार को लेकर आपके बीच हूं। प्रदेश के सवा सात करोड़ जनता ही मेरी भगवान है। उन्होंने कहा मेरे यहाँ आते रहने से कांग्रेस बहुत परेशान हो जाती है। मैं अपनी प्यारी जनता से मिलने का क्रम जारी रखूँगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज क्षमता विहीन हो गयी है, अब तो उसके वरिष्ठ नेता तक स्वीकार करते है कि ऐसे ही रहा तो जल्द ही कांग्रेस खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि झाबुआ से कांग्रेस का उम्मीदवार जीतने नहीं पाए क्योंकि आगामी 5 वर्ष झाबुआ के विकास के लिए है और भाजपा ही विकास की पक्षधर है। इस अवसर पर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी श्री रुस्तम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री वेलसिंह भूरिया सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।