
रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में 84 दिनों के लिए हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाएगा। साथ ही SMS और MyJio ऐप्स की बाकी सुविधाओं का लाभ भी ग्राहक उठा पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्लान फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के ग्राहकों के लिए ही है। इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें रोमिंग में आउटगोइंग कॉल्स भी फ्री मिलेंगी।
रिलायंस जियो की आंधी से बचने के लिए आए दिन बाकी टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान और ऑफर पेश कर रहती हैं। इसी क्रम में एयरसेल ने भी कुछ दिन पहले भारत में जियो के मुकाबले के बीच 399 रुपये वाले प्लान से मिलते-जुलते प्लान को पेश किया है। जियो के इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है, लेकिन एयरसेल ने जो प्लान पेश किया है उसमें 84 दिन की ही वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा।