
क्लारा के पड़ोसियों के मुताबिक ने जब शव देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि वह अपनी बिल्डिंग के तीसरे माले से गिर गई हो। रिपोर्ट के मुताबिक क्लारा मेघालय में शिलॉन्ग की रहने वाली थी और आठ महीने पहले ही इस अपार्टमेंट में आई थी। वह अपने एक दोस्त का बर्थ डे अपने घर पर दो अन्य दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रही थी।
फोरेंसिक टीम ने साइट विजिट की जहां उसकी लाश मिली थी और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उसके दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है जिसमें एक महिला व एक पुरुष शामिल थे। पुलिस को शंका है कि तीनों नशे में थे जिसके कारण यह हादसा हुआ।