
भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ हफ्तों से भारत और चीन डोकलाम मामले में कूटनीतिक बातचीत करते आ रहे हैं। इस बातचीत के दौरान भारत अपनी बात और विचार रखने में सफल हुआ है। इस आधार पर डोकलाम में आमने-सामने खड़ी दोनों देशों की सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति बनी है और यह जारी है।
मालूम हो कि चीन द्वारा डोकलाम में सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुई तनातनी पिछले दो महीने से चली आ रही थी और इसे लेकर चीन लगातार धमकियां दे रहा था। चीनी मीडिया ने कई बार भारत को युद्ध तक की धमकी दी थे लेकिन भारत अपने उस विचार पर लगातार कायम रहा कि इस समस्या का समाधान केवल कूटनीतिक तरीके से ही निकल सकता है।