
मरने वाले शाख्स का नाम इनायत है और वह म्यांमार का निवासी था। पुलिस को मुस्तकीम ने बताया कि सिगरेट पीने के चलते उसे कैंसर की बीमारी हो गई। कैंसर होने के कारण उसे रेस्टोरेंट ने नौकरी से भी निकाल दिया। नौकरी छूटने के बाद वह अपने गांव उत्तर प्रदेश के अमरोहा लौट गया। गांव में रोजाना उसे अपनी नौकरी छूटना का दर्द चुभता था। बकौल मुस्तकीम वो अपनी इस हालत का जिम्मेदार अपने दोस्त इनायत को ही समझता था क्योंकि उसने ही उसे सबसे पहले सिगरेट पीनी सिखाई थी।
18 महीने पहले हुई थी दोस्ती
बताया जा रहा है कि मुस्तकीम और इनायत की दोस्ती लगभग 18 महीने पहले रेस्टोरेंट में ही हुई थी। दोनों एक दूसरे के बहुत करीब थे। दोनों की पक्की दोस्ती का अंत इस अंदाज में होगा इस बारे में शायद ही उन दोनों को जानने वालों ने कभी सोचा होगा। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुस्तकीम ने रेस्टोरेंट मालिक से कहा कि वो इनायत को नौकरी से निकाल दे। मालिक के इनकार करने के बाद उसने इनायत पर गोलियां दाग दी।