
कुछ दिना आदिवासियों के साथ रहेंगे विदेशी पर्यटक
मंडला। विश्व प्रसिद्घ कान्हा नेशनल पार्क आए पर्यटकों को रोकने तथा इस जिले की ऐतिहासिक व धार्मिक धराहरों से उन्हें अवगत कराने के लिए कुछ नया होना चाहिए। पार्क के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें रोकने, ठहरने का इंतजाम हो जाए तो आदिवासियों की संस्कृति से ये सभी रूबरू होंगे क्योंकि इन्हें फाइव स्टार हॉटलों में मिलने वाली सुविधाएं यहां पहुंचकर नहीं चाहिए होती है, क्योंकि इसका वे दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं।
ग्रामीणों के रहन-सहन, खान-पान, परंपरा, धर्म आदि से ये अवगत होंगे, तो वे जरूर अधिक दिन रूक सकेंगे। इन्हीं ग्रामीणों के घरों में एक कमरा जिसमें स्वच्छता हो, उसमें यदि इन्हें रूकवाया जाए और भोजन व्यवस्था ग्रामीणों के हिसाब से ही रहे तो आने वाला पर्यटक कुछ अलग पाएगा। जिससे वह अभिभूत होगा और पर्यटन बढ़ेगा। यह बात जिला पंचायत के सीईओ सोजान सिंह रावत ने बताई।