
टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक महू निवासी 27 वर्षीय महिला की शिकायत पर 44 वर्षीय प्रकाश कोल्हे निवासी मेघदूत नगर को गिरफ्तार किया है। प्रकाश का मेघदूत नगर में एडवांस स्कूल है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 10 साल पहले प्रकाश के स्कूल में 12वीं में थी। 12वीं पास करने के बाद वह उसके स्कूल में शिक्षिका की नौकरी करने लगी।
इस दौरान आरोपी ने धमकाकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। मौका देखकर आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब परिजन ने उसकी शादी की चर्चा शुरू की तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस कारण कई सालों तक उसने शादी ही नहीं की। एक साल पहले उसकी महू में शादी हो गई। आरोपी शादी के बाद भी वीडियो दिखाकर बुलाने लगा। कुछ दिनों पहले उसने आने से इनकार किया तो अश्लील फोटो पति को भेज दिए।
टीआई के मुताबिक पीड़िता की बहन ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ दिनों पहले स्कूल गई थी। इस दौरान आरोपी ने उसे संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया। पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकतें कर चुका है। आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।