लड़की की डिनर डेट पर गए घमंडी लस्सी वाले BJP नेता किशोर राजानी लुट गए

भोपाल। राजधानी के सबसे व्यस्त बाजार एमपी नगर में प्राइम लोकेशन ज्योति सिनेप्लेक्स के नीचे वाले मार्केट में GHAMANDI LASSI के नाम से लस्सी, जूस और शेक सेंटर के संचालक एवं भाजपा नेता KISHOR RAJANI को ब्यूटीफुल ब्लैकमेलर गिरोह ने लूट डाला। एक लड़की ने उन्हे डिनर डेट पर बुलाया। जब किशोर वहां पहुंचे तो अचानक 3 युवक आ धमके और उन्होंने किशोर पर लड़की के साथ गंदी बातें करने का आरोप लगाया। सबने मिलकर किशोर को बेरहमी से पीटा। दहशत में आए किशोर ने अपनी सोने की चेन, दो अंगूठी, ब्रेसलेट, मोबाइल फोन, एटीएम, चार हजार रुपए और कार की चाभी उन्हे दे दी। इसके बाद पूरा गिरोह किशोर को कमरे में बंद करके भाग गया। 

मिसरोद पुलिस थाने के एसआई प्रेमशंकर सिंह के मुताबिक जज कॉलोनी, ईदगाह हिल्स निवासी 60 वर्षीय किशोर राजानी की एमपी नगर स्थित ज्योति काॅम्प्लेक्स में घमंडी लस्सी के नाम से दुकान है। 29 जुलाई को उनकी एक लड़की मोना चौहान ने उन्हें फोन किया। कहा कि मैंने होशंगाबाद रोड स्थित इंडस टाउन में मकान किराए पर लिया है। आप यहीं खाना खाने आ जाओ। किशोर का कहना है कि वो मोना को पहले से जानते हैं। इसीलिए वो उसके घर डिनर करने चले गए। किशोर शाम करीब साढ़े सात बजे लड़की के बताए कमरे पर पहुंचे। वे कमरे में पहुंचे ही थे, तभी तीन युवक वहां आ गए। तीनों के साथ मिलकर युवती ने किशोर को बदनाम करने की धमकी दी और उनके जेवर निकालने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी कर दी। घबराहट में किशोर ने सोने की चेन, दो अंगूठी, ब्रेसलेट, मोबाइल फोन, एटीएम, चार हजार रुपए और कार की चाभी आरोपियों को दे दी।

शोर मचाकर पड़ोसियों से खुलवाया दरवाजा
वारदात के बाद गिरोह उन्हें कमरे में बंद कर भाग निकले। इसके बाद किशोर ने शोर मचाकर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलवाया। बाहर आकर उन्होंने डायल 100 को कॉल किया। घटना के तीन दिन बाद सोमवार को मिसरोद थाने पहुंचकर इस संबंध में लिखित आवेदन दिया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मोना, रवि गिरी व दो अन्य के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज करवाया है। युवती ने दो दिन पहले ही उक्त मकान किराए पर लिया था। रवि मंडीदीप का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!