IGIMS ने महिला कर्मचारियों से पूछी कौमार्य की जानकारी, पुरुषों से पत्नियों की संख्या

नई दिल्ली। बिहार के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने कर्मचारियों से अजीब तरह की जानकारी मांगी है। वैवाहिक स्थिति घोषित (Marital Declaration) करने के लिए उन्हे एक फार्म दिया गया है। फार्म में कौमार्य (वर्जिनिटी) की जानकारी मांगी गई है। सामान्यत: विवाहित/अविवाहिता पूछा जाता है। इसके अलावा पुरुष कर्मचारियों से पूछा गया है कि उनकी कितनी पत्नियां हैं। 

एएनआई ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा कर्मचारी के लिए जारी किए फॉर्म की कॉपी शेयर की है। जिसमें कर्मचारियों से मांगी गई सूचनाओं के बार में लिखा हुआ है। अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। 

एएनआई की ओर से किए गए इस ट्वीट पर लोगों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। छोटे पंडित नाम के एक यूजर ने लिखा- अभी संघ सरकार को तीन दिन ही हुए हैं, हे खुदा। यही नहीं फॉर्म में bachelor की स्पेलिंग भी गलत लिखी गई है, जिसे लेकर भी लोगों ने यूजर्स ने सवाल उठाए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });