
एएनआई ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा कर्मचारी के लिए जारी किए फॉर्म की कॉपी शेयर की है। जिसमें कर्मचारियों से मांगी गई सूचनाओं के बार में लिखा हुआ है। अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।
एएनआई की ओर से किए गए इस ट्वीट पर लोगों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। छोटे पंडित नाम के एक यूजर ने लिखा- अभी संघ सरकार को तीन दिन ही हुए हैं, हे खुदा। यही नहीं फॉर्म में bachelor की स्पेलिंग भी गलत लिखी गई है, जिसे लेकर भी लोगों ने यूजर्स ने सवाल उठाए हैं।