भोपाल। राज्य शासन द्वारा विशिष्ट अवसरों पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृहों एवं माँस बिक्री दुकानों को बंद रखने के पूर्व निर्णय में दो सितंबर को विशेष छूट देने का निर्णय लिया गया गया है। इस वर्ष दो सितंबर को एक ही दिन दो विशिष्ट अवसर डोल ग्यारस तथा ईदु-जुहा पर्व मनाया जा रहा है। अत: दो सितंबर ईदु-जुहा को पशुवध गृह और माँस बिक्री की दुकानें पूर्वान्ह तक खुली रहेंगी, अपरान्ह से प्रतिबंध यथावत् रहेगा। समस्त जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
मप्र के सिर्फ 1 जिले में हुई भरपूर बारिश
मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 31 अगस्त तक 1 जिले में सामान्य से 20 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 23 जिले ऐसे हैं जहाँ सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 27 है। अभी तक सामान्य औसत वर्षा 612.4 मिमी दर्ज की गई है जबकि प्रदेश की सामान्य औसत वर्षा 765.9 मिमी है।
सामान्य से अधिक वर्षा रतलाम में दर्ज की गई है। सामान्य वर्षा वाले जिले कटनी, छिंदवाड़ा, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, ग्वालियर, सीहोर, राजगढ़ और होशंगाबाद हैं।
कम वर्षा वाले जिले जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, देवास, शाजापुर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भोपाल, रायसेन, विदिशा, हरदा और बैतूल हैं।