
महिला धर्मगुरु का कहना था कि मुस्लिम महिलाएं अपना भौंहा नहीं बनाती हैं। सायरा के पोस्ट पर उन्हें कहा गया कि आप अपनी जिंदगी सुरक्षित रखना चाहते हो, तो इस्लाम से दूर रहो, अन्यथा...। सायरा 47 साल की है। धमकी के बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। मुस्लिम धर्मगुरु उम जमालुद्दीन ऑस्ट्रेलिया की है।
सायरा के इस जवाब की कई महिलाओं ने खूब तारीफ की है। उसका साथ दिया है। उन्होंने लिखा कि सायरा ने सही जवाब दिया है। ऐसे लोगों को ऐसा ही जवाब दिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सायरा ने लिखा कि ऐसे लोग बंद दिमाग के होते हैं। उनकी सोच घटिया होती है। उनका दिमाग वॉश कर दिया जाता है। पिछड़े और जाहिल लोग हैं। यह पुरुषवादी सोच को दिखाती है।