
दरअसल, भारतीय पारी के पांचवें ओवर में लसित मलिंगा गेंदबाजी करने के लिए आए थे। उस ओवर की आखिरी गेंद को रोहित ने हल्के हाथों से खेला और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान फील्डर ने भी गेंद की तरफ तेजी से दौड़ लगा दी। फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप्स की तरफ फेंका। रोहित लगभग अपनी क्रीज पर पहुंच गए थे, लेकिन क्रीज से पहले ही उनका बल्ला पिच पर लगकर गिर गया।
रोहित का पैर क्रीज पर आ तो चुका था लेकिन उनका पैर हवा में था और इसी दौरान गेंद स्टंप पर लग गई। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया। रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि क्रीज पर पहुंचने से पहले ही रोहित का बल्ला पहले ही छूट चुका था। हालांकि उनका पैर क्रीज के अंदर तो था लेकिन वो इस दौरान हवा में था और गेंद स्टंप्स पर लग चुकी थी।
— cricket (@84107010ghwj) August 20, 2017काफी देर तक देखने के बाद आखिरकार थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया। रोहित काफी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए और उनके आउट होने के तरीके से हर कोई निराश नजर आ रहा था। रोहित ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 4 रन बनाए। रोहित जब आउट हुए तो उस समय भारत का स्कोर 23 रन था। हालांकि पहला विकेट गिर जाने के बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया।